शाहजहांनाबाद में फिजियोथेरेपिस्ट पत्नी से मारपीट, छोला मंदिर इलाके में नशेड़ी पत्नी से तंग महिला पहुंची थाने
भोपाल। पति—पत्नी के रिश्तों पर यूं ही जुमले या चुटकुले नहीं बनते। रिश्तों पर दरार आ जाए तो यह दो परिवार को बर्बाद (Bhopal Wife Husband Case) भी कर देते हैं। ऐसे ही बर्बादी के तीन मामले सामने आए है। यह मामले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तीन थाना क्षेत्रों के हैं। पहला मामला (Bhopal Family Dispute) टीटी नगर इलाके के एक रेस्टोरेंट का है। यहां पति के साथ उसकी प्रेमिका को पत्नी ने देख लिया। जबकि शाहजहांनाबाद में कजियात में तलाक लेने के दौरान पति—पत्नी के बीच हाथापाई (Bhopal Crime) हो गई। इधर, छोला मंदिर थाना इलाके में नशेड़ी पति से तंग आकर महिला थाने पहुंच गई। पुलिस ने तीनों मामलों में मारपीट के मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।
टीटी नगर पुलिस ने बताया कि रातीबड़ इलाके के बरखेड़ी में एकता फर्काले रहती है। उसकी शादी अमित से हुई थी। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से वह एकता के साथ नहीं रह रहा था। इसकी वजह पत्नी ने पता लगाई तो उसे खबर (Bhopal Hindi News) मिली की उसकी दूसरी महिला से संबंध है। वह उसके साथ ही रहता है। एकता पति को तलाशते हुए जवाहर चौक स्थित अनुपम स्वीट रेस्टोरेंट पहुंच गई। यहां अमित अनीता चौहान नाम की महिला के साथ था। उसे देखकर एकता आग—बबूला हो गई। उसने पति को कोसा तो अमित और अनीता एकता पर टूट पड़े। उसको रेस्टोरेंट के भीतर ही पीटना शुरु कर दिया। इधर, शाहजहांनाबाद पुलिस ने बताया कि फिजियोथेरेपिस्ट जेबा अहमद की शिकायत पर फैजान खान के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पति मोती मस्जिद इलाके के नजदीक रहते हैं। पति—पत्नी यहां तलाक लेने के लिए कजियात पहुंचे थे। तभी यहां विवाद हो गया। विवाद के दौरान महिला के भाई ने इसका विरोध किया। तब तक आरोपी फैजान, उसकी मां साहिदा खान, भाई अनस और साद ने मारपीट शुरू कर दी। इधर, छोला मंदिर थाना पुलिस ने भगवान सिंह के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के दो बच्चे भी है। वह शराब पीने का आदी है। शराब पीकर वह पत्नी से आए दिन मारपीट करता था। पुलिस पहले भी उसे कई बार समझा चुकी थी। जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।