MP Political News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष एमपी के डीजीपी पर बिफरे

Share

MP Political News:  पत्र लिखकर पुलिस अफसरों से कहा छात्र नेताओं नहीं माफियाओं के खिलाफ की जाए कार्रवाई, भोपाल—इंदौर पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली पर खड़े किए सवाल

MP Political News
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह छात्र नेताओं के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करते हुए। चित्र एनएसयूआई मेडिकल विंग की तरफ से जारी।

भोपाल। एमपी (MP Political News) में इस साल विधानसभा चुनाव है। अब तक कई नेता मैदान में सक्रिय हो चुके हैं। जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी भूमिका निभाना शुरू कर दिया है। उन्होंने एमपी यूथ कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने एमपी के डीजीपी सुधीर सक्सेना (MP DGP Sudhir Saxena) को पत्र लिखा। उन्होंने छात्र नेताओं पर कार्रवाई करने को लेकर नाराजगी जताई है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि छात्र नेता जिन माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं उन पर सख्ती दिखाई जाए।

घंटों थाने में बैठाकर परेशान करने का लगाया आरोप

एनएसयूआई मेडिकल विंग की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छात्र नेताओं ने अजय सिंह (Ajay Singh@Rahul Bhaiya) से मुलाकात की। उन्होंने भोपाल—इंदौर पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा छात्र नेताओं के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार ठीक नहीं है। पुलिस को सख्ती छात्र नेताओं पर नहीं बल्कि शिक्षा माफियाओं पर बरतनी चाहिए। वे NSUI मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार (Ravi Permar) की गिरफ्तारी को लेकर पत्र लिख रहे थे। अजय सिंह ने कहा कि आंदोलन करना छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और नर्सिंग छात्र छात्राओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी मध्य प्रदेश को संबोधित पत्र में अजय सिंह राहुल ने लिखा है कि, प्रदेश की राजधानी भोपाल तथा इंदौर में विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलन—प्रदर्शन करने वाले छात्रों तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों पर पुलिस के आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जा रहे हैं। इसके साथ उनसे दस से पचास हजार रुपये के बांड भी भरवाए जा रहे हैं। रवि परमार को स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने पर पुलिस थाना टीटी नगर में 11 घंटे तक बैठाकर रखा गया। जबकि इन पर धारा 151 लगाई गई थी। जिसमें तत्काल मुचलके पर छोड़ने का प्रावधान है। इसी तरह कई छात्रों पर पुलिस ने एक ही मामले में एफआईआर भी दर्ज की और बांड भी भरवाये।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: व्यापमं जैसा पैटर्न अपनाकर सीआईएसएफ में भर्ती की कोशिश
Don`t copy text!