Bhopal Cheating News: जेवरात गिरवी रखने के बाद चंपत हुआ कारोबारी

Share

Bhopal Cheating News: सैलून की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने दो किस्त में लिया था साढ़े सात लाख रुपए का कर्ज

Bhopal Cheating News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। स्वर्ण आभूषण कारोबारी के खिलाफ जालसाजी और गबन का प्रकरण दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर के निशातपुरा थाना पुलिस ने जांच के बाद दर्ज की है। पीड़ित ने दो किस्त में कारोबारी से करीब साढ़े सात लाख रुपए उधार लिए थे। उसने ब्याज समेत सारी रकम चुका दी थी। उसके बावजूद भी वह पीड़ित के जेवरात आजकल बोलकर उसे लौटाने से टाल रहा था।

दो किस्त में ली थी उधारी में रकम

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार घटना इसी साल जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरु हुई थी। थाने में शिकायत प्रमोद सेन (Pramod Sen) पिता गुरु नारायण सेन उम्र 40 साल ने दर्ज कराई थी। वह ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल यहां निशातपुरा में कुरैशी नगर (Qureshi Nagar) में किराए से रहता है। उसे पैसों की जरुरत पड़ी तो उसने 17 जनवरी को चार लाख 60 हजार रुपए उधार लिए थे। यह रकम लेने के बाद उसने जेवरात गिरवी रखे थे। कुछ दिनों बाद उसने फिर तीन लाख रुपए उधार लिए। इसके लिए उसने पत्नी और ​अपने अन्य रिश्तेदारों के जेवरात जिसमें रानी हार, झुमकी, सोने की चूड़ियां, हार, चेन समेत करीब 15 लाख रुपए का माल गिरवी रख दिया। प्रमोद सेन एक सैलून की दुकान में काम करता है। उसने टुकड़ों में ज्वैलर्स कारोबारी हमीर सिंह लोधी (Hameer Singh Lodhi) को करीब आठ लाख रुपए का भुगतान कर दिया। रकम लेने के बावजूद वह पीड़ित के जेवरात वापस नहीं लौटा रहा था। उसने कई बार ज्वैलर्स की दुकान के चक्कर काटे। वह आजकल बोलकर उसे टालता रहा। आखिरकार उसको पुलिस से मदद लेना पड़ी। पुलिस ने प्रकरण 1110/24 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई हरिशंकर सिंह (ASI Hari Shankar Singh) कर रहे हैं। निशातपुरा थाना पुलिस ने यह प्रकरण 16 दिसंबर की दोपहर लगभग पौने एक बजे दर्ज किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Fake Currency News: नकली नोट प्रिंटिंग मशीन से छाप रहे थे
Don`t copy text!