Bhopal News: निर्माणाधीन सेज अस्पताल हादसे में केस दर्ज

Share

Bhopal News: करंट से झुलसकर मजदूर की हुई थी मौत, दो महीने पुरानी घटना के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार माना

Bhopal News
भोपाल थाना शाहपुरा फाईल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) शाहपुरा इलाके से मिल रही है। यहां सेज ग्रुप के निर्माणाधीन अस्पताल में हुए हादसे में केस दर्ज किया गया है। यह घटना दो महीने पहले हुई थी। जिसमें एक मजदूर की करंट से झुलसकर मौत हो गई थी। पुलिस ने लापरवाही ठेकेदार की मानते हुए केस दर्ज किया। इधर, खजूरी सड़क इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में प्रकरण दर्ज किया है।

ठेकेदार को जारी होगा नोटिस

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 25 जुलाई की शाम लगभग साढ़े पांच बजे धारा 304—ए के तहत केस दर्ज किया गया। यह घटना 20 मई को अर्बन सोसायटी में स्थित निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग में हुई थी। इस मामले में थाने में मर्ग 21/21 दर्ज किया गया था। हादसे में ताना सिसोदिया पुत्री बाबूलाल सिसोदिया उम्र 21 साल की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी विनोद साहू (Vinod Sahu) को बनाया है। मामले की जांच एसआई नवीन पांडे (SI Navin Pande) ने की थी। उन्होंने बताया कि बावडिया कला में अग्रवाल समूह का निर्माणाधीन सेज अस्पताल (Under Construction Sage Hospital) बन रहा है। जिसका ठेका आरोपी के पास था।

वृद्ध की हुई थी मौत

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

शाहपुरा पुलिस ने बताया कि कोलार निवासी ताना सिसोेदिया (Tana Sisodiya) को करंट लगा था। उसको घटना वाले दिन पुष्पांजलि अस्पताल (Pushpanjali Hospital) ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया था। इधर, खजूरी सड़क थाना पुलिस के अनुसार 22 जुलाई को पिपलिया जोड़ के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना के मामले में 25 जुलाई की शाम लगभग चार बजे धारा 304—ए का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग 19/21 दर्ज किया था। हादसे में महेंद्र विश्वकर्मा (Mahendra Vishwkarma) पिता बसंत विश्वकर्मा उम्र 60 साल की मौत हो गई थी। घटना के वक्त वह पैदल था। इस मामले में आरोपी कार एमपी—04—सीवाए—6757 है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: निजी स्कूल ने निकालने की दी धमकी तो छात्र आत्महत्या करने पहुंचा

यह भी पढ़ें: इस शातिर जालसाज ने मध्यप्रदेश के मंत्रियों के नाम से फर्जीवाड़ा करने के लिए प्रकाशित करा दिए थे विज्ञापन

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!