Bhopal Murder News: ढ़ाई महीने बाद भी महिला की नहीं हुई पहचान, हाथ में मिले है कुछ लोगों के नाम, पीएम रिपोर्ट अस्पष्ट लेकिन भौतिक साक्ष्य को आधार बनाकर दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। महिला की हत्या कर शव नदी में फेंकने का मामला सामने आया है। यह मामला भोपाल (Bhopal Murder News) देहात के ईटखेड़ी ईटखेड़ी इलाके का है। थाना पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। इसमें सबूत मिटाने की भी धारा लगाई है। पुलिस को शव करीब ढ़ाई महीना पहले तिरपाल में बंधा हुआ अगरिया नदी के भीतर मिला था। हालांकि पीएम रिपोर्ट में हत्या की ठोस वजह अभी नहीं आई है।
शव तिरपाल में लपेटकर फेंका गया था
ईटखेड़ी (Ithkhedi) पुलिस के अनुसार 06 अक्टूबर को महिला की लाश मिली थी। शव करीब एक सप्ताह पुराना था। लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को विक्रम पारदी (Vikram Pardi) ने दी थी। यह लाश 05 अक्टूबर की सुबह लगभग दस बजे देखी गई थी। उससे काफी दुर्गंध आ रही थी। शरीर काफी गल चुका था। उस वक्त मामले की जांच एसआई रीना (SI Reena) ने की थी। ईटखेड़ी पुलिस ने मर्ग 35/24 कायम कर शव पीएम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई हो तो उसे शरीर गलने के कारण निशान नहीं मिले हैं। इसके अलावा डायटम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि उसकी डूबने से मौत नहीं हुई है। लेकिन, शव तिरपाल में लपेटकर फेंका गया था। ऐसा किसी व्यक्ति की तरफ से अकेले किया जाना संभव नहीं हैं। इसे आधार मानकर 30 दिसंबर को पुलिस ने प्रकरण 469/24 दर्ज कर लिया है। अब इस हत्याकांड की जांच एसआई रिंकू जाटव (SI Rinku Jatav) के पास हैं। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र पीएम रिपोर्ट में 25 से 35 साल के बीच पता चली है। उसके हाथ में अंग्रेजी के दो अक्षर जी और एस का गुदना मिला है। वहीं दुर्गेश नाम भी गुदना में मिला है। इन तमाम जानकारियों को आधार बनाकर आस—पास सभी थानों में गुम महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। लेकिन, भौतिक साक्ष्य हत्या की तरफ इशारा कर रहे है, इसलिए उसे सबूत मानकर यह प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।अभी तक पुलिस के सामने उसको पहचानने वाला कोई नहीं आया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।