Bhopal GRP News: सीआरपीएफ कांस्टेबल का माल ले गए चोर 

Share

Bhopal GRP News: नई दिल्ली—विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के एसी कोच में हुई थी घटना, सोने—चांदी के जेवरात चोरी

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। सीआरपीएफ कांस्टेबल का माल चोरी चला गया। यह घटना भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) क्षेत्र में हुई थी। घटना के वक्त पीड़ित पूरे परिवार के साथ नई दिल्ली—विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहा था। चोर सोने—चांदी के जेवरात ले गए हैं।

जीरो पर एफआईआर दर्ज करके केस डायरी भोपाल भेजी

भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) थाना पुलिस ने 11 अगस्त को प्रकरण दर्ज किया है। यह वारदात 11 मई को बी—3 कोच में हुई थी। शिकायत ईदुबिली कोटा राव (Idubili Kota Rao)  पिता सत्यम उम्र 30 साल ने दर्ज कराई है। वह सीआरपीएफ (CRPF) में कांस्टेबल हैं। वह विजीनगरम जिले में स्थित वेमुलपल्ली में रहता है। उसने विशाखापट्टनम जीआरपी (Vishakhapatnam GRP) में एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि वह 10 मई को ट्रेन में सवार हुआ था। वारदात 11 मई को हुई थी। जब उसने सुबह पांच बजे भोपाल जंक्शन (Bhopal Junction) में पहुंचकर बैग देखा तो उसमें सामान नहीं था। वह नई दिल्ली (Delhi) से ट्रेन में सवार हुआ था। बैग में रखे सोने के रिंग, अंगूठी, ब्रेसलेट समेत अन्य सामान चोरी गया है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई है। चलती ट्रेन में उसने रेलवे (Railway) से मदद भी मांगी। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी कॉल किया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सरेराह चल रहे जश्न को देखने पर रॉड मारी
Don`t copy text!