Bhopal News: निर्माणाधीन मकान में काम करते वक्त गिरने से हुई थी मजदूर की मौत, पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने लिया फैसला
भोपाल। निर्माणाधीन मकान में हुए हादसे से मजदूर की मौत मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। मजदूर काम करने के दौरान गिरने से घायल हुआ था। यह घटना एक सप्ताह पहले हुई थी। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार को आरोपी बनाया है।
इस कारण दर्ज किया गया प्रकरण
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) से मौत की जानकारी डॉक्टर शुभम ने दी थी। हादसे में लक्ष्मण वर्मा (Laxman Verma) पिता गंगाराम वर्मा उम्र 41 साल की मौत हुई थी। वह कोलार रोड स्थित बांसखेडी में रहता था। वह मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण वर्मा 3 अप्रैल को अमरनाथ कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में का काम कर रहा था। इस दौरान काम करते समय गिरने से उसे गंभीर चोट आई थी। उसकी 10 अप्रैल की सुबह लगभग दस बजे मौत हुई थी। इसकी जांच एसआई जोगेन्द्र सिंह (SI Jogendra Singh) कर रहे हैं। कोलार रोड पुलिस मर्ग 33/24 दर्ज किया था। इसकी जांच के बाद अब ठेकेदार केशव विश्वकर्मा (Keshav Vishwakarma) की लापरवाही मानते हुए उसे आरोपी बनाया है। पुलिस का कहना है कि ठेकेदार ने मजदूर को पर्याप्त सुरक्षा साधन उपलब्ध नहीं कराए थे। पुलिस ने केशव विश्वकर्मा के खिलाफ 410/24 धारा 304—ए (लापरवाही से काम कराने के चलते हुए हादसे में मौत का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।