Bhopal News: साढ़े पांच लाख रुपए के नकली नोट आरबीआई पहुंचे 

Share

Bhopal News: दस रुपए से लेकर दो हजार रुपए के नोट बैंकों में जमा हुए थे

Bhopal News
एमपी नगर थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। भारतीय रिजर्व बैंक मुख्यालय में साढ़े पांच लाख रुपए से ज्यादा के नकली नोट पहुंच गए। इन करेंसी की पड़ताल के बाद रिपोर्ट पुलिस विभाग को सौंपी गई। इस मामले में अगली कार्रवाई के लिए भोपाल (Bhopal News) शहर के ​एमपी नगर थाने में आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई भी शुरु कर दी है।

इतनी मात्रा में पहुंचे नकली नोट

वित्तीय वर्ष की समाप्ति पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक में अंकेक्षण का काम शुरु हो गया। इस दौरान अलग—अलग बैंकों में जमा नकली नोट आरबीआई चेस्ट में पहुंचाए गए थे। जांच के दौरान पांच लाख, 57 हजार 930 रुपए के नकली नोट मिले। यह नोट 10 रुपए से लेकर दो सौ रुपए के हैं। राजधानी का आरबीआई (RBI) मामलों के लिए नोडल थाना एमपी नगर है। इसलिए यह प्रकरण दर्ज करने के लिए वहां भेजा गया। एसआई लवेश कुमार (SI Lavesh Kumar) ने आरबीआई की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण 103/24 दर्ज किया है। जिसमें धारा 489—ई/489—ए (नकली भारतीय मुद्रा का प्रकाशन एवं उसके चलने के विरुद्ध) लगाई गई है। पुलिस ने बताया कि यह मुद्रा भारतीय रिजर्व बैंक में अगस्त, 2023 से 29 फरवरी, 2024 के बीच में पहुंचे हैं। पुलिस ने चेस्ट मैनेजर विशांक रुस्तगी (Vishank Rustagi) के प्रतिवेदन को आधार पर यह प्रकरण दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   सेना का हथगोला फटा, 13 साल के लड़के की मौत
Don`t copy text!