Bhopal News: एक महीने पहले कथित प्रेमी की बिल्डिंग से कूदकर दी थी जान, मां का बयान शादी करने के लिए डाल रहा था दबाव
भोपाल। तीसरी मंजिल से जान देने वाली नाबालिग के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित मल्टी से कूदकर जान देने वाली नाबालिग के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रकरण में आरोपी उसके कथित प्रेमी को बनाया गया है। यह मामला नाबालिग की मां के दिए बयानों के आधार पर दर्ज किया गया है।
शादी करने का बना रहा था दबाव
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 25 नवंबर को शाहपुरा स्थित सब्जी फार्म के पास मल्टी में हुई थी। यहां आरोपी अभिषेक अहीर (Abhishek Ahir) का घर है। उससे सौलह वर्षीय नाबालिग प्यार करती थी। लेकिन, परिजन उसे समझाते थे। आरोपी अभिषेक अहीर के लिए वह दो बार पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी। वह आरोपी की ही बिल्डिंग में तीसरी मंजिल से गिरी थी। उसको इलाज के लिए एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले जाया गया था। यहां 02 दिसंबर की दोपहर बारह बजे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग 53/24 कायम कर जांच कर रही थी। जांच के दौरान नाबालिग की मां ने बयान दिया कि उसकी शादी की उम्र नहीं थी। इसके बावजूद आरोपी अभिषेक अहीर के कहने पर वह शादी करने की जिद करती थी। उसे समझाने की बजाय आरोपी उसकी नाबालिग की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा था। वह नाबालिग के जरिए नाबालिग को उसके परिजनों से विद्रोह करने के लिए उकसाता था। मामले की जांच एएसआई राजेंद्र सिंह (ASI Rajendra Singh) कर रहे है। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण 07/25 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।