Bhopal News: लंबी जांच के बाद टक्कर मारने वाली कार का पुलिस ने पता लगाया
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal News) में 11 दिन पहले हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत (Bhopal Road Accident Case) के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। घटना गोविंदपुरा स्थित गौतम नगर इलाके की है। दुर्घटना के दौरान मृत व्यक्ति पत्नी को लेकर बाइक से सीहोर टीकाकरण के लिए लेकर जा रहा था। लंबी जांच के बाद टक्कर मारने वाली कार का पुलिस ने पता लगा लिया है।
ऐसे मिला कार का नंबर
गोविंदपुरा थाना पुलिस ने रविवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे 29/22 धारा 304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर मौत) का मामला दर्ज किया है। आरोपी एमपी—04—ईसी—2076 कार चालक के लिखाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना 6 जनवरी सुबह नौ बजे की है। कैलाश गडेकर पिता रामचरण गडेकर उम्र 48 साल की मौत हुई थी। वह शक्ति नगर कॉलोनी बकतरा तहसील बुधनी जिला सीहोर का रहने वाला था। उसकी पत्नी बुधनी के बकतरा में नर्स थी। उस दिन वह पत्नी को बाइक से सीहोर टीकाकरण के लिए लेकर जा रहा था। गौतम नगर की तरफ से चेतक ब्रिज के बीच कार एमपी—04—ईसी—2076 कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। घटना के बाद वह कार चालक मौके से फरार हो गया था। दोनों घायलों को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी मौत (Bhopal Road Mishap) की सूचना डॉक्टर प्रशांत हजारी ने दी थी। आसपास के लोगों और सीसीटीवी के फुटेज खंगाल पर पुलिस को टक्कर मारने वाली कार का नंबर पता चला था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी होना बाकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।