Bhopal News: दहेज में बाइक को लेकर परेशान करने वाले पति समेत चार आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) पिपलानी इलाके से मिल रही है। यहां एक नवविवाहिता की खुदकुशी मामले में राजपत्रित पुलिस अधिकारी की तरफ से जांच की जा रही थी। जिसमें मामला दहेज के लिए प्रताड़ना का पाया गया। पुलिस ने इस मामले में पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 8 जुलाई को खुशबू अहिरवार पति हेमंंत अहिरवार उम्र 22 साल की मौत के मामले में मर्ग 39/2021 कायम किया गया था। जिसकी जांच सीएसपी अयोध्या नगर संभाग सुरेश दामले (CSP Suresh Damle) की तरफ से की गई थी। घटना हथाईखेड़ा पठार इलाके की थी। यहां मृतका का ससुराल है। इस मामले में जांच के बाद 23 जुलाई की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे धारा 498ए/304बी/34 प्रताड़ना, दहेज हत्या और एक से अधिक आरोपी का केस दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी पति हेमंत अहिरवार (Hemant Ahirwar), रमेश, दिलीप, रुकमणि बाई और पूजा को बनाया गया है। विदिशा निवासी खुशबू अहिरवार (Khushboo Ahirawar) ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। उसकी डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। जिसमें मायके पक्ष के बयान दर्ज किए गए थे। आरोपी परिवार दहेज में बाइक मांग रहा था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।