Bhopal News: मायकल इण्डस्ट्रीज प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर 

Share

Bhopal News: ओवन फटने से जख्मी हुए थे चार लोग, हाथ—पैर और चेहरे में आई चोट

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मायकल इण्डस्ट्रीज में ओवन फटने से चार लोग जख्मी हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसमें आरोपी प्रबंधन को बनाया गया है। एफआईआर में आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। ओवन में कलर सुखाते वक्त उसके तापमान को काबू में नहीं रखने के कारण यह घटना हुई थी।

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया प्रकरण

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार घटना 30 अप्रैल की दोपहर एक बजे हुई थी। जिसमें जख्मी कपिल कोरी (Kapil Kori) पिता लक्ष्मण कोरी उम्र 28 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह अशोका गार्डन स्थित सेमरा कला (Semrakala) में रहता है। वह मायकल डण्डस्ट्रीज (Michael Dundstries) में मजदूरी करता है। कपिल कोरी ओवन में कलर सुखा रहा था। तभी ओवन फट गया। जिस कारण कपिल कोरी के हाथ—कंधे में चोट आई। वहीं हादसे में  मधु बाई, राममणी बाई और एक अन्य व्यक्ति को भी चोट आई है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल इस्लाम खान (HC Islam Khan) कर रहे हैं। पुलिस ने 197/24 धारा 287/337 (यांत्रिक संसाधनों के इस्तेमाल में बरती गई लापरवाही से हुए हादसे में जख्मी होने का मुकदमा) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: नाक से आया खून फिर हो गई मौत
Don`t copy text!