Bhopal News: तीन महीने चली जांच के बाद अब बिना नंबर वाले वाहन पर मुकदमा दर्ज
भोपाल। लोडिंग ऑटो चालक की टक्कर से बाइक सवार की मौत (Road Mishap) हुई थी। यह मामला तीन महीने पुराना था। जिसमें एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुआ था। जख्मी युवक को परिजन इलाज के लिए नागपुर ले गए थे। जहां उसकी मौत हो गई थी। वहां से मौत की केस डायरी कोलार थाने आई थी। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सिटी (Bhopal News) की है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ दर्ज कर लिया है।
नागपुर ले गए थे परिजन
कोलार थाना पुलिस के अनुसार 27 फरवरी की रात लगभग साढ़े नौ बजे 161/22 धारा 304—ए (लापरवाही से टक्कर मारकर मौत) का मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी हवलदार शैलेंद्र आनंद ने बताया घटना दिसंबर, 2021 की है। दुर्घटना ग्राम बोरदा क्षेत्र में रात लगभग साढ़े बारह बजे हुई थी। जिसमें छिंदवाड़ा निवासी वसीम खान पिता वजीर खान उम्र 34 साल की मौत हो गई थी। कोलार पुलिस मर्ग 69/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। वसीम खान (Waseem Khan) और उसका दोस्त जैद खान दोनों छिंदवाड़ा से भोपाल रिश्तेदारी में आए थे। मृतक ईट—भट्टे का काम करता था। वहीं जैद खान का गाड़ियों का गैरिज है। घटना वाली रात दोनों कोलार स्थित ढ़ाबे पर खाना खाकर लौट रहे थे। ग्राम बोरदा के नजदीक लोडिेग ऑटो वाले ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मारी थी। टक्कर मारकर आरोपी आॅटों लेकर मौके से फरार हो गया था। वसीम खान को इलाज के लिए जेके अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से परिजन रैफर कराकर नागपुर ले गए थे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।