Bhopal News: ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Share

Bhopal News: चार महीने पहले छत पर सरिया बांधते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हुई थी मौत

Bhopal News
ऐशबाग थाना, भोपाल शहर— फाइल फोटो

भोपाल। एक मौत के मामले में ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर हुई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। ऐशबाग इलाके में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हुई एक मौत के मामले में ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर हुई है। पुलिस को जांच में पता चला है कि ठेकेदार ने सुरक्षा मानकों को काम कराते वक्त नजर अंदाज किया था। मौत की यह घटना लगभग चार महीने पहले हुई थी।

सरिया बांधते समय हुआ हादसा

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार नियामत अली (Niyamat Ali) पिता मकबूल अली उम्र 30 साल की करंट लगने से मौत हुई थी। वह ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना क्षेत्र स्थित लांबाखेड़ा (Lambakheda) में रहता था। नियामत अली ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित गुरुनानकपुरा (Gurunanakpura) में काम कर रहा था। यहां काम करने का ठेका सलमान खान (Salman Khan) को मिला था। मकान पर छत डालना थी। जिसके लिए सरिया बांधने का काम नियामत अली ने लिया था। घटना 10 नवंबर 2024 को हुई थी। सरिया बांधते वक्त नियामत अली ने रॉड उठाया तो वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। ऐशबाग पुलिस इस मामले में मर्ग 59/24 कायम कर जांच कर रही थी। इस जांच के बाद अब 23 मार्च को पुलिस ने सलमान खान के खिलाफ प्रकरण 124/25 दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसआई प्रदीप गुर्जर (SI Pradeep Gurjar) कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सलमान खान ने नियामत अली को सुरक्षित उपकरण और हाईटेंशन लाइन से बचाव की तकनीक को नहीं अपनाया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation News: गंदे पापा की गंदी हरकत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!