Bhopal News: मकान पर किया कब्जा

Share

Bhopal News: थाने ने भगाया तो डीसीपी से मिलकर महिला ने बताई पी​ड़ा, फटकार के बाद दर्ज हुआ प्रकरण

Bhopal News
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। संपत्ति पर कब्जा करने के एक मामले में कार्रवाई नहीं की गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। प्रकरण डीसीपी कार्यालय पहुंचा तो फटकार के तीन दिन बाद प्रकरण दर्ज कर लिया गया। मामला मकान पर कब्जा करने का है। जिसमें पुलिस ने आरोपी पति—पत्नी और उनके बेटे को बनाया है।

महाराष्ट्र गया हुआ था परिवार

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस को पीड़ित परिवार ने 15 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो डीसीपी जोन—2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल (DCP Sanjay Kumar Agrawal) से शिकायत की गई। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने 19 फरवरी को प्रकरण 30/25 दर्ज किया। इस संबंध में शिकायत ज्योति सिंघाने (Jyoti Singhane) पति किशोर सिंघाने उम्र 50 साल ने दर्ज कराई थी। वह अवधपुरी में स्थित समन्वय नगर (Samanvay Nagar) में रहती हैं। पति किशोर सिंघाने (Kishore Singhane) प्रॉपर्टी से संबंधित काम करते हैं। उनका दूसरा मकान ऋषिपुरम फेस—2 (Rishipuram Phase-2) में भी हैं। प्रॉपटी के काम में अजय शर्मा उनकी मदद करता था। इस कारण पति से मेल—मुलाकात के जरिए उसकी पहचान हुई थी। किशोर सिंघाने को पैर में तकलीफ है। जिस कारण वे महाराष्ट्र के नासिक में इलाज करने पत्नी के साथ गए हुए थे। तभी 14 फरवरी को बेटे शुभम सिंघाने (Shubham Singhane) ने कॉल करके बताया कि उनके ऋषिपुरम वाले मकान का ताला अजय शर्मा (Ajay Sharma) ने तोड़ दिया है। वह पत्नी मंजु शर्मा (Manju Sharma) और रुंदाश शर्मा (Rudransh Sharma) के साथ रहने लगा है। यह पता चलने पर अगले दिन पति—पत्नी भोपाल लौटे। उन्होंने पाया कि आरोपियों अजय शर्मा, उसकी पत्नी मंजु शर्मा और बेटे रुंदाश शर्मा ने कब्जा कर लिया है। इस बात की शिकायत करने वे थाने में भी पहुंचे। लेकिन, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय पीड़ित परिवार को सिविल का विषय बताकर तहसील कार्यालय में जाकर शिकायत करने की सलाह दे दी। इस कारण ज्योति सिंघाने डीसीपी कार्यालय (DCP Office) पहुंची। वहां उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया जिसके बाद थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: चाकू अड़ाकर 15 हजार रुपए सिक्योरिटी गार्ड से छीने
Don`t copy text!