Bhopal News: मौत के बाद उजागर हुआ पुलिस का गड़बड़झाला

Share

Bhopal News: अभी भी रिकॉर्ड से गायब है मर्ग नंबर, निर्माणाधीन अस्पताल में करंट से झुलसकर जख्मी मजदूर की मौत का मामला

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

भोपाल। मजदूर की मौत के बाद पुलिस थाने में चल रहे गड़बड़झाले का खुलासा हुआ है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। इस मामले में अभी प्रकरण दर्ज किया गया है। लेकिन, जिस मजदूर की मौत से जुड़ा है यह मामला वह किस थाने गया है उसका खुलासा नहीं हुआ है।

यह बोलकर पल्ला झाड़ रहे अफसर

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार मजदूर मूलत: रायसेन जिले के गैरतगंज का रहने वाला था। घटना 01 मार्च की दोपहर लगभग बाहर बजे हुई थी। मृतक रोहित राय (Rohit Rai) पिता श्री राम गोपाल राय उम्र 28 साल है। वह निर्माणाधीन एडवांस अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़कर बांस—बल्लियां खोल रहा था। इसी दौरान अस्पताल से सटे खम्बे जिसमें से 11 हज़ार किलोवॉट की बिजली लाइन गुजर रही थी वह उसकी कोहनी से टकरा गई। वह तीसरी मंजिल से जलता हुआ सड़क पर आकर गिरा। रोहित राय को पहले हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया था। वहां से उसे उपचार हेतु करोंद स्थित साई अस्पताल (Sai Hospital) पहुंचाया गया। यहां उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर ऐसा किया गया बताया गया। यहां इलाज के दौरान 05 मार्च की रात लगभग नौ बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस को अस्पताल के डॉक्टर रमेश व्यास ने इस बात की सूचना दी। जिस पर शाहजहांनाबाद पुलिस मर्ग 13/24 दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को नया खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि उसने तो 99/24 धारा 337 (लापरवाही से कार्य कराने के कारण चोट होने का मामला) दर्ज किया है। जिसमें आरोपी ठेकेदार लालाराम मालवीय (Lalaram Malviya) को बनाया गया है। वह शाहजहांनाबाद स्थित मुजफ्फर के निर्माणाधीन अस्पताल बनाने का ठेका लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: मंदिर पर चोरों का धावा
Don`t copy text!