Bhopal News: छिंदवाड़ा में परेशान होकर मां ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट, भोपाल में सहेली के घर आ धमका सायको
भोपाल। मनचले से तंग एक युवती ने पुलिस से मदद मांगी है। उसकी बेटी पर मनचला बुरी नजर रखता था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। इससे पहले पीड़िता ने छिंदवाड़ा जिले में भी मनचले पर मुकदमा दर्ज कराया था। उससे भयभीत होकर मां—बेटी भोपाल में सहेली के घर पनाह लेने आई थी।
यह बोलकर थाने में दर्ज कराई एफआईआर
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 30 साल है। वह फिलहाल सोनागिरी (Sonagiri) के नजदीक कॉलोनी में सहेली के घर पर रह रही है। वह छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली है। उसने बताया कि उसकी बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी को मोनू उर्फ मुश्ताक शेख (Monu@Mushtaq Saikh) लंबे अरसे से परेशान कर रहा है। उसका कहना है कि वह उसकी बेटी के साथ शादी करेगा। जबकि बेटी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं है। आरोपी के खिलाफ छिंदवाड़ा में भी प्रकरण दर्ज हुआ था। लेकिन, सुधरने की बजाय आरोपी महिला की बेटी का पता लगाते हुए भोपाल आ गया। वारदात 12 दिसंबर को हुई थी। यहां आकर वह फिर बेटी को जबरिया भगा ले जाने की धमकी देने लगा। इसके अलावा विरोध करने पर मारपीट करते हुए धमकाया। पिपलानी पुलिस ने 884/23 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। छिंदवाड़ा जिले की पुलिस से आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।