Bhopal News: चेक बाउंस कराने की धमकी देकर सूदखोरी

Share

Bhopal News: मूलधन चुकाने के बावजूद सूदखोर मांग रहा था ब्याज की रकम

Usury Against Campaign
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के ऐशबाग थाने में सूदखोरी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के पीड़ित ने मूलधन चुका दिया था। इसके बावजूद आरोपी उनको धमका रहा था। दरअसल, पैसा लेते वक्त पीड़ित ने सिक्योरिटी के लिए चेक दिया था। इसी चेक को बाउंस कराने की धमकी देकर आरोपी ब्लैकमेल (Bhopal Blackmailing Case) कर रहा था।

यह बोलकर धमकाया

ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर की अपरान्ह साढ़े चार बजे 784/21 धारा 294/4 (गाली—गलौज और ऋणियों का संरक्षण अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी सेमरा निवासी अजय शुक्ला (Ajay Shukla) है। शिकायत तरुण सिंह पिता दूधनाथ सिंह उम्र 27 साल ने दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपी से मई, 2019 में 30 हजार रुपए उधार लिए थे। उस वक्त तरुण सिंह (Tarun Singh) ने सिक्योरिटी के लिए चेक दिए थे। उस वक्त वह जॉब भी करता था। उसने रकम का भुगतान भी कर दिया था। इसके बावजूद आरोपी उसको चेक बाउंस के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी होना बाकी है। मामले की जांच एसआई सोहनिश तोमर (SI Sohnish Tomar) के पास है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एमपी नगर थाने का निगरानी बदमाश ऐशबाग पुलिस के हत्थे चढ़ा
Don`t copy text!