Bhopal News: भेल कॉलेज से सेट्रिंग की प्लेटें चोरी

Share

Bhopal News: पीएम यात्रा से पहले ठेकेदार बिहार गया, उसके जाते ही प्लेटे चोरी कर ली

Bhopal News
भेल कॉलेज में रिनोवेशन का पिछले दिनों दिया गया है ठेका जिसका काम अंतिम चरणों में हैं। इसी काम के लिए आई थी सेंट्रिंग प्लेटें।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज गोविंदपुरा थाने से मिल रही है। यहां एक ठेकेदार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। यह चोरी जब हुई थी जब वह बिहार गए थे। जब वे बाहर जा रहे थे उसी वक्त भेल के जंबूरी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनजातीय दिवस का कार्यक्रम था। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया है।

परिवार की शादी में गए थे

गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार 2 दिसंबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे 944/21 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी) का प्रकरण दर्ज किया है। घटना 14 नवंबर के बाद हुई थी। शिकायत पिपलानी स्थित नरेला शंकरी के नजदीक कमला नगर निवासी नूर आलम खान पिता हबीब उर रहमान उम्र 42 साल ने दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे आलम कंस्ट्रक्शन और एसआर इंफ्रास्ट्रक्चर नाम से ठेकेदारी का काम करते हैं। वे 15 मार्च को बिहार (Bihar) के मोतिहारी में एक शादी समारोह में चले गए थे। वहां से नूर आलम खान (Noor Alam Khan) 23 नवंबर को वापस लौटे थे। उनके पास महात्मा गांधी चौराहे के नजदीक भेल कॉलेज की छत ढुलाई का काम मिला था। जिसके लिए यहां सेटिंग लगे थे, वे नई बिल्डिंग में रखे थे। वापस आने पर उन्हें वे नहीं मिले थे। पुलिस ने चोरी गई 150 सेंट्रिग प्लेट की कीमत 80 हजार रुपए बताई है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ठेकेदार के घर चोरी की वारदात

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!