Thailand Girl news: चूना भट्टी इलाके में पांच साल पहले दबोचा गया था, छह महीने का बचा था पासपोर्ट, पूर्व में देह व्यापार में पकड़ाने के कारण भोपाल में नकली नाम और पते से आती थी, अदालत ने जेल भेजने के दिए आदेश
भोपाल। राजा भोज विमानतल में गिरफ्तार थाईलेंड की युवती पांच साल पहले भोपाल (Thailand Girl news) शहर में ही देह व्यापार के आरोपों में गिरफ्तार हो चुकी है। यह ताजा खुलासा उसके रिकॉर्ड को खंगालने पर सामने आया है। उसे रविवार को विमानतल में तैनात एसआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर ने पकड़ा था। उसके पास से अलग—अलग नाम और पते के आधार कार्ड बरामद हुए थे। उसके खिलाफ पुलिस ने जालसाजी और विदेशी अधिनियम की धारा के उल्लंघन का मामला दर्ज किया। जिसके बाद सोमवार को मेडिकल बाद उसे अदालत में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ऐसे पकड़ में आई थी युवती
गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार 2 अप्रैल की शाम लगभग पौने छह बजे 61/23 धारा 420/467/468/471/14 (जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल और विदेशी अधिनियम के तहत प्रकरण) दर्ज किया गया। जिसकी शिकायत राजा भोज विमानतल में तैनात एसआईएसएफ के एसआई नीरज हुड्डा (SI Neeraj Hudda) ने की थी। थाईलेंड की युवती भोपाल से हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ने जा रही थी। चेक इन के दौरान उससे सुरक्षाकर्मियों ने पहचान से संबंधित दस्तावेज मांगे थे। जिसमें 39 वर्षीय महिला ने पहले अपना नाम बेचमेट मुनई बताया। जब तस्वीर उससे मेल खाती नहीं मिली तो उसने दूसरा आधार कार्ड दिखाया। जिसमें उसका नाम बेचमार्ट मुनई था। उसके पिता का नाम प्रापा बताया। संदेह के आधार पर सीआईएसएफ (CISF) ने उसे हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया था।
जिम्मेदारियों से बचते नजर आए अफसर
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी बेचमेट मुनई ने बताया कि वह चूना भट्टी इलाके में 2018 में गिरफ्तार हो चुकी है। उस वक्त पुलिस ने उसे देह व्यापार (Thailand Girl news) के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस संबंध में तस्दीक के लिए चूना भट्टी थाना प्रभारी से प्रतिक्रिया ली गई। उन्हें थाईलेंड युवती के पकड़ने से संबंधित कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने सवाल पूछने पर कहा कि मामला बहुत पुराना है। उस वक्त वे थाने के प्रभारी नहीं थे। हालांकि कुछ देर बाद वे कहने लगे कि पंद्रह मिनट बाद जानकारी दे देंगे। चूना भट्टी थाना प्रभारी से सवाल यह बनता है कि आखिर पुराने दर्ज प्रकरण में थाईलेंड की युवती पेशी में हाजिर हुई अथवा नहीं। बहरहाल थाईलेंड की गिरफ्तार युवती को लेकर शहर में कई तरह की अफवाहें चल रही है। जिसको पुलिस विभाग की तरफ से विराम देने की बजाय इस थाने और उस थाने का मामला बताकर जिम्मेदारियों से बचा जा रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।