Bhopal News: हमीदिया अस्पताल में पांच दिन बाद इलाज के दौरान हुई मौत, किसने और कब भर्ती कराया इस बात का पता लगा रही पुलिस
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसे कौन लेकर आया था यह अभी साफ होना बाकी है। फिलहाल शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
हुलिया देखकर यह कह रही है पुलिस
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के सामने एक व्यक्ति बेसुध हालात में 15 दिसंबर को मिला था। उसको हमीदिया अस्पताल के कर्मचारियों ने इलाज के लिए भर्ती कराया था। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान 20 दिसंबर की सुबह साढ़े आठ बजे मौत हो गई है। पुलिस को मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। इस कारण अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। परिजनों का पता लगाने थाने में दर्ज गुम इंसान के रिकॉर्ड को खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक हुलिया से भिखारी लग रहा है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल राजेंद्र बामनिया (HC Rajendra Bamania) कर रहे है। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 84/24 में कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।