Bhopal News: दहेज के वक्त मामा—मामी ने दिए थे पांच लाख रुपए, कार खरीदने के लिए मांग रहे थे फिर पांच लाख रुपए, एसीपी ने जांच केे बाद थाने को एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश
भोपाल। शादी के महज चार महीने बाद हाईराइज बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में हुई थी। मामला नव विवाहिता की खुदकुशी का था इसलिए जांच एसीपी मिसरोद डॉक्टर रजनीश कश्यप कौल कर रहे थे। उन्होंने जांच के बाद पति और सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
मोबाइल भी तोड़ दिया था
मिसरोद सहायक पुलिस आयुक्त के अनुसार स्वाति पटेल (Swati Patel) पति भूपेद्र पटेल उम्र 22 साल ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दी थी। उसे गंभीर हालत में भोपाल एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती कराया गया था। वह कटारा हिल्स स्थित गौरी शंकर परिसर में रहती थी। वह घरेलू काम करती थी। पति भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) प्रायवेट जॉब करता है। स्वाति पटेल की 01 जुलाई को मौत हुई थी। कटारा हिल्स (Katara Hills) पुलिस मर्ग 15/24 दर्ज किया था। मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा था। इसलिए केस डायरी एसीपी कार्यालय भेजी गई थी। जिसमें स्वाति पटेल के विदिशा (Vidisha) जिले में रहने वाले मामा—मामी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। उन्होंने बताया कि उसकी मां की बचपन में मौत हो गई थी। इस कारण परवरिश उन्होंने की थी। उसकी फरवरी, 2024 में भूपेंद्र पटेल के साथ शादी हुई थी। शादी के वक्त ही दहेज में पांच लाख रुपए दिए थे। इसके बाद आरोपी पति भूपेंद्र पटेल और सास द्रोपदी पटेल उसको मायके से पांच लाख रुपए कार के लिए मांग रहे थे। इस कारण घटना वाले दिन भी विवाद हुआ था। उसका मोबाइल भी आरोपियों ने तोड़ दिया था। इन बयानों के आधार पर दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज करने का फैसला लिया गया। इस संबंध में कटारा हिल्स थाना पुलिस ने एसीपी कार्यालय से आई केस डायरी पर प्रकरण 131/24 भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में दर्ज कर लिया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।