Bhopal News: लो फ्लोर बस में जेब काटी 

Share

Bhopal News: सांची दुग्ध संघ का कलेक्शन करने के बाद आई रकम को बैंक में जमा करने जा रहा था कर्मचारी, जांच अधिकारी ने अभी तक शुरु नहीं की पड़ताल इसलिए बचते नजर आए

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। प्रदेश की राजधानी में आधे से ज्यादा लो फ्लोर बस कंडम है। कई बसें शहर में निर्माण कार्य के चलते बंद हैं। इसके अलावा बाकी बचे रुट पर बसें वैसे ही नहीं चल रही है। जितनी शहर में दौड़ रही है उसकी भी देखरेख बीसीएलएल नहीं कर पा रहा है। हर रोज नगर निगम और प्रशासन को बीसीएलएल के कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद बीसीएलएल अपनी बसों में यात्रियों के जान—माल की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे पा रहा। ताजा मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाने में पहुंचा है। यहां दुग्ध संघ के एक कर्मचारी की जेब लो फ्लोर बस में कट गई। आलम यह था कि प्रकरण की जांच के लिए जिस हवलदार को केस डायरी मिली उन्होंने पन्ना ही नहीं पलटा। नतीजतन, वह मीडिया से बातचीत करने से बचते नजर आए।

आईएसबीटी के आस—पास असामाजिक तत्वों का भारी जमावड़ा

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार सुधाकर बानखेडे (Sudhakar Vankhede) पिता गोविंदराव वानखेड़े उम्र 51 साल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह टीटी नगर (TT Nagar) थाना क्षेत्र स्थित बाणगंगा के पास राम नगर (Ram Nagar) में रहते हैं। वह भोपाल सांची दुग्ध संघ (Sanchi Dudh Dairy Sangh) में जॉब करते हैं। पुलिस ने बताया कि 6 दिसंबर की दोपहर एक बजे सुधाकर बानखेड़े बस (Bus) से टीटी नगर जा रहे थे। उन्हें दफ्तर से 35 हजार रुपए दिए गए थे। यह रकम डेयरी से कलेक्शन में मिली थी। वह रकम को बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। तभी गोविंदपुरा स्थित चेतक ब्रिज के पास उनकी जेब किसी ने का दी। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में भी कैद हुआ। लेकिन, मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार (HC Sudhir Kumar) ने उस पर ध्यान ही नहीं दिया। जबकि बीसीएलएल (BCLL)  का दफ्तर भी गोविंदपुरा स्थित आईएसबीटी (ISBT) पर है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 754/24 जरुर दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज 
Don`t copy text!