Bhopal Loot News: पूछताछ में चार लाख रुपए बरामद हुए, कई अन्य संदेहियों के बारे में जुटाई जा रही जानकारियां
भोपाल। गल्ला कारोबारी के मोपेड पर टक्कर मारकर 15 लाख रुपए लूटने वाले बदमाशों को फिर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। अब तक हुई पूछताछ में भोपाल (Bhopal Loot News) पुलिस ने चार लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही पुलिस अब तक 14 लाख रुपए बरामद कर चुकी है।
ऐसे दिया था इन्होंने वारदात को अंजाम
चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के मुताबिक रिषभ ठाकुर (Rishabh Thakur) , विपिन चौहान Vipin Chauhan, भूपेन्द्र ठाकुर (Bhupendra Thakur) और अभिषेक चौहान (Abhishek Chauhan) को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। जिनसे हुई पूछताछ के बाद भोपाल अदालत में फिर पेश किया गया। उन्हें दो दिन के लिए पूछताछ के लिए फिर रिमांड पर लिया गया है। यह सभी आरोपी सीहोर (Sehore) जिले के रेहटी में रहते हैं। आरोपियों में शामिल कुछ ने घर पर तो कुछ ने खेत में बने झोपड़ियों में लूट के हिस्से में मिली रकम छिपा रखी थी। इधर, पुलिस उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस दीपक पटेल (Deepak Patel) के उन परिजनों को भी आरोपी बनाने जा रही है जिन्होंने लूट का पैसा अपने पास रखा था। उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी की दोपहर में बाइक (Bike) पर सवार दो युवकों ने स्कूटी को टक्कर मारकर पहले जानकी नगर चूना भट्टी निवासी साहिल और उसके दोस्त रोहित को गिरा दिया था। उसके बाद नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।