Bhopal News: असली उतारकर नकली सोने का कड़ा पहनाया

Share

Bhopal News: टेलीकॉम और कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े व्यापारी को उसके ही अपार्टमेंट में रहने वाले युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा, पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया संदेही

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। असली उतारकर नकली सोने का कड़ा एक कारोबारी को पहना दिया गया। ऐसा करने से पहले व्यापारी को शराब में बेहोश करने वाला पदार्थ मिलाया गया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले के संदेही को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी ने बेहोशी की दवा कारोबारी के अलावा उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों ​को भी दी थी। पुलिस ने इस मामले में चोरी और जहरखुरानी का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने इस धारा में दर्ज किया मुकदमा

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 26 मई को हुई थी। जिसकी शिकायत राहुल चतुर्वेदी (Rahul Chaturvedi) पिता सत्यप्रकाश चतुर्वेदी ने दर्ज कराई। वे कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित पीएंडटी चौराहा के नजदीक अन्नपूर्णा परिसर (Annpurna Parisar) में रहते हैं। उनका टेलीकॉम और कंस्ट्रक्शन ठेका लेने का काम करते हैं। जिसका दफ्तर डिपो चौराहा के नजदीक प्रगति परिसर (Pragati Parisar) में हैं। राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें बेहोशी की हालत में हजेला अस्पताल (Hajela Hospital) में भर्ती कराया गया था। इस मामले में संदेही आरोपी शिवम सिंह परिहार (Shivam Singh Parihar) है। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वह भी अन्नपूर्णा परिसर में ही रहता है। पुलिस ने इस मामले में 29 मई को 303/23 धारा 379/328 (चोरी और जहरखुरानी का प्रकरण) दर्ज किया गया है। शिवम सिंह परिहार पर आरोप है कि उसने करीब तीन लाख रूपए कीमती सोने का कड़ा बेसुध करके ले लिया।

ऐसे बनाई थी सोने का कड़ा ले जाने की योजना

राहुल चतुर्वेदी के पास संदेही एक पखवाड़े से आईपीएल मैच (IPL Match) देखने के बहाने आना—जाना कर रहा था। इस दौरान वह राहुल के पहने हुए सोने के कड़े और उसकी कीमतों को ललेकर बातचीत करता रहता था। घटना वाले दिन संदेही पूर्व में लंबित बर्थडे पार्टी के बहाने शराब की बोतल लेकर आफिस पहुंचा। उस वक्त पीड़ित केे अलावा कर्मचारी विशाल विश्वकर्मा (Vishal Vishwakarma) भी था। उसे भी शराब पिलाई गई थी। दोनों आफिस में ही बेहोश हो गए थे। उसी दिन विशाल विश्वकर्मा ने अपने दोस्तों प्रांजुल मनी सिंह और मोहित मेहरा को घुमने जाने के​ लिए आफिस बुलाया था। फोन नहीं उठाने पर कर्मचारी के दोस्त आफिस में आ गए। उस वक्त गेट शिव सिंह परिहार ने खोला था। कर्मचारी के दोस्तों ने शिव सिंह परिहार को बाल्टी से पानी पीड़ित और विशाल विश्वकर्मा के चेहरे पर डालते हुए देखा था।

यहां है तकनीकी पेंच जिसको सुलझा रही है पुलिस

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

राहुल चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिवम सिंह परिहार उसे अपनी कार से रातभर घुमाता भी रहा। पूरे मामले (Bhopal News) में शक तब गया जब हजेला अस्पताल से वह शनिवार को घर पहुंचा। उसकी मां ने उसका सोने का कड़ा और चेन दिया। कड़ा पहनने पर वह हल्का नजर आया। जिसके बाद पीड़ित न्यू मार्केट में सुनार की दुकान पर जाकर उसका चैक कराया तो वह नकली सोने का कड़ा निकला। कर्मचारी के दोस्त उसको बेसुध हालत में घर ले गए थे। पीड़ित ने शक जताया है कि उसके जेब में रखे 10 हजार रूपए भी नहीं हैं। पीड़ित ने शक जताया है कि यह वारदात शिवम सिंह परिहार ने अंजाम दिया है। उसी दिन आरोपी ने विशाल विश्वकर्मा के फोनपे खाते से भी एक हजार रूपए संदेही ने अपने खाते में ट्रांसफर कराए थे।

यह भी पढ़ें:   ICICI ATM Fraud: आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में चीटिंग 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!