Constable Recruitment News: बेरोजगारों पर अब मौसम की पड़ी मार

Share

Constable Recruitment News: सरकार ने पहले शारीरिक परीक्षा का समय बदला, अगले दिन परीक्षा ही स्थगित कर दी, तैयारी कर रहे कई युवाओं को लगा झटका

Constable Recruitment News)
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन- फ़ाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति विकराल है। इसमें सरकारी महकमे में स्थायी नौकरी पाना किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं है। हालांकि सरकार ने पुलिस विभाग के दो संवर्ग में नौकरी निकाली थी। जिनकी परीक्षाएं भी हुई लेकिन शारीरिक परीक्षा का कार्यक्रम टल रहा था। पिछले महीने उसकी तारीखों का ऐलान किया गया था। अब उन ति​थियों पर फिर परीक्षाएं नहीं होने का आदेश आया है। सबसे ज्यादा वे एसआई प्रतियोगी परीक्षाओं (Constable Recruitment News) के प्रभावित है जो हाईकोर्ट गए थे। हालांकि अगले महीने होने वाली परीक्षा नहीं बदली गई है

इस कारण सरकार ने उठाया यह कदम

जानकारी के अनुसार बुधवार को आरक्षक भर्ती जनरल ड्यूटी और रेेडियो भर्ती के संबंध में शारीरिक परीक्षा लेने के समय में फेरबदल का निर्णय लिया गया थाा। इसकी वजह गर्मी के तीखे तेवर को बताई गई थी। खबर है कि यह फैसला भर्ती परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों के साथ हुई घटनाओं को देखते लिया गया। ताजा आदेश के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रदेश के 06 केन्द्रों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर में बनाए गए थे। यह 09 मई से शुरु हो गई थी जो 05 जून तक होनी थी। पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि 03 जून से 05 जून, 2022 तक होने वाली परीक्षा यथावत रहेगी। प्रभावित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा नई दिनांक 06 जून 2022 से प्रारम्भ होगी, जिसकी सूचना उन्हें पृथक से शीघ्र पीईबी की बेवसाईट पर दी जाएगी।

यह भी पढ़िए: दुनिया के ताकतवर बोलने वाले देश के राष्ट्राध्यक्ष यूक्रेनी महिलाओं के साथ हो रही इन घटनाओं पर चुप है, जबकि मानवीय सभ्यता के लिए यह खतरनाक संकेत हैं

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी के तीन साल बाद विवाहिता पहुंची थाने

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Constable Recruitment News)
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!