Bhopal News: भोपाल नगर निगम के पास नहीं है कोई ठोस योजना, सफाई की पोल खुली तो पुलिस तक पहुंचा मामला, मेडिकल रिपोर्ट में सामने आएगी इस सनसनीखेज घटना की कहानी
भोपाल। यह कहने को राजधानी है लेकिन, मैदान में पूरा सिस्टम बौना हैं। यहां प्रदेश का हर वह मंत्री, विधायक, सांसद या ब्यूरोक्रेसी का अफसर रहता है जो सरकार की नीतियां बनाता हैं। उसकी नाक के नीचे भोपाल नगर निगम में सफाई व्यवस्था से लेकर तमाम योजनाएं बेपटरी हो चली हैं। राजधानी में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर स्ट्रीट डॉग की समस्या ने सरकार की काफी किरकिरी कर रखी है। क्या छोटे और बड़े स्ट्रीट डॉग हमले करके लोगों की जान ले चुके हैं। इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां की विधायक कृष्णा गौर है जो कि पूर्व में महापौर भी रह चुकी हैं। ताजा घटनाक्रम भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र का है।
इन इलाकों में हुई वारदात से निगम ने नहीं लिया अब तक कोई सबक
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।