Bhopal Molestation: आरोपी ने नाबालिग से की छेड़छाड़

Share

मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Bhopal Molestation
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नाबालिग के साथ की छेड़छाड़ ( Bhopal Molestation Case) का मामला सामने आया है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। विरोध करने पर आरोपी ने बच्ची के साथ मारपीट (Bhopal Minor Girl Crime) भी की थी। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया है।

पिपलानी पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com  को बताया पीड़िता 11 साल की नाबालिग है। बच्ची की पिता ने बताया कि वह उसके परिवार के साथ पिपलानी इलाके में रहते है। वहीं उसकी 11 साल की बच्ची कक्षा 5वीं में पढ़ती है। उसको आरोपी शिवम उर्फ शुभम कुश्वाह ने छेड़खानी कर दी थी। वह किसी दूसरे स्कूल की बच्चों की वैन चलाता है। वहीं उसकी बच्ची घर के कुछ दूर खेल रही थी। तभी शिवम उसके पास आकर छेड़खानी करने लगा। वह उसका हाथ पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। जिसका बच्ची ने विरोध किया तो शिवम ने उसे चांटा मार दिया। इस घटना के बाद शुभम के चंगुल से किसी तरह जान बचाकर भागी बच्ची घर पहुंची थी। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी थी। वहीं जानकारी होते ही परिजन आग बबूला होकर थाने पहुंचे थे। पिपलानी पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद आरोपी शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के दूसरे दिन आरोपी शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: जालसाज ने लिंक भेजकर खाते से निकाल ली रकम
Don`t copy text!