Bhopal Cop News: सरकार को आईना दिखाती घटना, क्या सुध लेगी 

Share

Bhopal Cop News: भारत के सभी राज्यों के मुकाबले मध्यप्रदेश पुलिस सेवा में तैनात कर्मचारियों और अफसरों के वेतन का ढ़ांचा बेहद कमजोर, प्रदेश से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों की भी बहुत ज्यादा बेहतर स्थिति

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले प्रदेश के गृह विभाग का ढ़ांचा बेहद कमजोर और दीन अवस्था में हैं। मैदानी कर्मचारियों की तरक्की से लेकर उनके वेतनमान को लेकर काफी अंतर हैं। यह बात हम यूं ही नहीं कर रहे। दरअसल, भोपाल (Bhopal Cop News) शहर के कमला नगर में एएसआई ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था। यह बात उसके आत्महत्या से पूर्व लिखे गए एक सुसाइड नोट से सामने आ रही है। जिसको अफसरों ने दबा लिया और वह आधिकारिक रुप से मुंह खोलने का तैयार ही नहीं हैं।

जांच अधिकारी क्या बोले इसलिए कहा थोड़ी देर में लगाता हूं

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार अनिल नागौराव (Anil Nagaurao) पिता नागौराव हैडाउ उम्र 55 साल 25वीं बटालियन में तैनात था। वह मूलत: महाराष्ट्र (Maharashtra) का रहने वाला है। फिलहाल परिवार के साथ कमला नगर स्थित भदभदा के पास सीपीएमटी कॉलोनी (CPAMT Colony) में रहता था। वह पुलिस विभाग के एमटीओ शाखा में तैनात था। अनिल नागौराव की एक बेटी यशस्वी और एक पंद्रह साल का बेटा है। बेटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। उसको फांसी के फंदे पर लटके हुए उसकी बेटी ने 13 दिसंबर की शाम लगभग छह बजे देखा था। वह चीखी तो आसपास के लोग भी पहुंच गए। जिसके बाद पड़ोसियों ने थाना पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल संजय चौरसिया (HC Sanjay Chaurasiya) कर रहे हैं। उनसे जब संपर्क किया गया तो वे कुछ नहीं बोल सके। उन्होंने कहा कि वे थोड़ी देर बाद चर्चा करेंगें। इधर, सूत्रों ने बताया कि एएसआई ने लोन ले रखा था। उसको पुलिस विभाग से मिल रहा वेतन भी कम पढ़ रहा था। जिस कारण बच्चों की शिक्षा पर उसके असर से वह मानसिक अवसाद में आ गया था। पत्र में इन सारी बातों का उल्लेख है। सुसाइड नोट को जांच के लिए पुलिस ने जब्त कर लिया है। कमला नगर पुलिस मर्ग 74/24 दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पुरानी रंजिश पर दो युवकों ने किया हमला
Don`t copy text!