MP Corruption News: सीएम हाउस के आदेश पर कमेटी तो बनी लेकिन दर्ज नहीं किए जा रहे बयान, सोनोग्राफी की फीस निजी खाते में जमा भी कराई
भोपाल। राजधानी के जिला अस्पताल जय प्रकाश के एक आउट सोर्स कर्मचारी सुर्खियों में हैं। उनके खिलाफ अस्पताल के नियमित कर्मचारी लामबंद होकर उनकी अनियमित्ताओं की शिकायत भी कर चुके हैं। यह शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर सिविल सर्जन को हो चुकी है। इसके बावजूद अस्पताल के जिम्मेदार अफसर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे। कर्मचारी पर आरोप (MP Corruption News) है कि वे सरकारी मद में जमा होने वाली सोनोग्राफी की फीस अपने निजी बैंक अकाउंट में जमा कराते हैं।
धमकाने और मारपीट के लगाए गए आरोप
इन्हीं सभी विषयों पर सबूत के साथ बकायदा शिकायत की गई है। यह शिकायत जयप्रकाश अस्पताल (Jaiprakash Hospital) के नियमित कर्मचारियों ने दिसंबर, 2023 में की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने आरोपों की जांच करने के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया था। कमेटी ने कर्मचारियों को 06 और 07 फरवरी को बयान दर्ज करने के नोटिस दिए। उस वक्त कर्मचारियों की भारी संख्या देखकर सिविल सर्जन कार्यालय ने कार्य की अधिकता बताकर दो लोगों के बयान दर्ज कर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब इस मामले में कर्मचारी संगठन लामबंद हो गया है। आउटसोर्स कर्मचारी का नाम धर्मेश कौरव (Dharmesh Kaurav) हैं जो कि रोगी कल्याण समिति की तरफ से देय वेतन में 2016 से पदस्थ हैं। उनके पास सोनोग्राफी की फीस लेने का भी काम हैं। आरोप है कि उन्होंने यह फीस अपने निजी खाते में जमा कराई। जिसके तीन सबूत प्रबंधन को सौंपे गए हैं। नियमित कर्मचारियों का आरोप है कि वे कार्य के दौरान सहयोगियों के साथ अभद्रता और मारपीट भी करते हैं। जिसको लेकर कई बार मौखिक शिकायत सीएमएचओ और सिविल सर्जन से की जा चुकी है। उसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया तो इस संबंध में शिकायत की गई है।
देख रहे हैं जल्द जांच करेंगे
इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव (Dr Rakesh Shrivastav) ने बताया कि जांच की जा रही है। कुछ व्यस्तताओं के चलते यह काम पूरा नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी गुटों के इस विवाद के चलते जेपी अस्पताल की छवि धूमिल हो रही है। इसके बावजूद देरी होने के सवाल पर वे कई कारण गिनाते नजर आए। वर्हीं धर्मेश कौरव से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना हैं। उन्हें जब आरोपों के बारे में अवगत कराया गया तो वे बोले अपने अधिकारियों से चर्चा के बाद आपसे संपर्क करूंगा।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।