3 लाख रूपए में पांच साल पहले हुआ था सौदा, जांच के बाद पुलिस ने जालसाजी का दर्ज किया मुकदमा
भोपाल। एग्रीमेंट के बाद गुपचुप तरीके से जमीन बेचने (Bhopal Fraud Case) के एक मामले में पुलिस ने जालसाजी (Bhopal Land Cheating Case) का प्रकरण दर्ज किया है। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने जिस व्यक्ति को पहले जमीन बेचने का एग्रीमेंट किया था उससे 3 लाख रूपए ले लिए थे। उसको हड़पने (Bhopal Hindi News) के बाद जमीन का दोबारा सौदा कर डाला था। इस मामले का पता चलने पर पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद रविवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
परवलिया सड़क पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि मोहम्मद शाहिद ने आरोपियों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। शाहिद ने बताया कि संतोष नागर मंडीदीप का रहने वाला है। उसने फरवरी, 2014 में ग्राम तारा सेवानिया में कमला बाई और मंजीत सिंह से जमीन खरीदी थी। उस जमीन के उसने 10 लाख रूपए दिए थे। जिसकी उसके पास रजिस्ट्री भी है। एक साल बाद उसी जमीन को मंजीत सिंह ने 3 लाख रूपए में मंगल सिंह को बेच दिया। जिसका पता चलने के बाद उसने इस बात का विरोध किया था। आरोपियों ने मंजीत से भी रूपए लेकर हड़प लिए हैं। इसका पता चलते ही उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी आरोपी मंजीत सिंह और उसकी पत्नी कमल बाई के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में तथ्य पता चलने के बाद अन्य आरोपियों के नाम जोड़े जाएंगे।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।