Bhopal Property Fraud: सरकारी जमीन को अपनी बताकर बेचा

Share

Bhopal property Fraud: आष्टा के पास स्थित 50 एकड़ की जमीन को बेचते वक्त उजागर हुआ फर्जीवाड़ा

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Property Fraud) के शाहपुरा थाने में शुक्रवार को जालसाजी का एक मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी एक परिवार के तीन सदस्य है। जिन्होंने आष्टा में स्थित 50 एकड़ जमीन को अपनी बताकर बेचा था। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने आला अधिकारियों से की थी। जिसके बाद प्रकरण दर्ज करने के आदेश हुए थे।

अफसरों ने दिए थे एफआईआर के आदेश

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 17 दिसंबर की शाम लगभग 6 बजे 867/21 धारा 420/34 (जालसाजी और एक से अधिक आरोपी) का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत संध्या सिंह (Sandhya Singh) ने दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपी आरके ललवानी, उसका भाई राजकुमार ललवानी और रिश्तेदार कांता ललवानी है। संध्या सिंह का रोहित नगर में कारोबार है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करती हैं। उन्होंने आरोपियों आरके ललवानी (RK Lalvani), राजकुमार ललवानी (Raj Kumar Lalvani) और कांता ललवानी (Kanta Lalvani) से आष्टा के पास 50 एकड़ जमीन का सौदा किया था। यह सौदा साढ़े बारह लाख रुपए में हुआ था। यह लेन—देन बावड़िया कला स्थित रोहित नगर में हुआ था। संध्या सिंह उसी जमीन पर खेती भी करती रही। जब वह जमीन बेचने के लिए उसने सरकारी प्रक्रिया शुरु की तो पता चला कि वह सरकारी भूमि है। उसको खरीदा अथवा बेचा नहीं जा सकता है। यह पता चलने के बाद संध्या सिंह ने एडिशनल सीपी राजेश सिंह भदौरिया (ACP Rajesh Singh Bhadouriya) से इसकी शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मंत्री का ओएसडी बनकर करते थे अवैध वसूली

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Fish Fortune Scam
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!