Bhopal Fraud News: निजी बताकर सरकारी जमीन बेच दी

Share

Bhopal Fraud News: दो दर्जन से अधिक दुकाने मैन रोड पर तान दी थी, लोकायुक्त कार्यालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

Fake Caste Certificate
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश लोकायुक्त कार्यालय के आदेश पर जालसाजी का एक प्रकरण दर्ज हुआ है। यह प्रकरण भोपाल के निशातपुरा थाने में दर्ज हुआ है। मामला निजी खसरे की जगह सरकारी संपत्ति में दुकान बेचने से जुड़ा है। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन के साथ—साथ कई अन्य जगहों पर हुई थी। पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को आरोपी बनाया है।

समाजसेविका ने दर्ज कराई थी शिकायत

निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार 17 दिसंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे 1365/21 धारा 420/34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस प्रकरण में आरोपी विश्वामित्र शर्मा और भारत सिंह राठौर है। विश्वामित्र शर्मा हमीदिया रोड में रहते हैं। जिनकी भोपाल मेमोरियल अस्पताल के नजदीक खसरा नंबर 47 की जमीन है। इसी जमीन की खरीद—फरोख्त करने की पॉवर आफ अटॉनी भारत सिंह राठौर (Bharat Singh Rathore) को दी थी। दोनों आरोपी काफी चतुर निकले उन्होंने 47 की जगह 30 नंबर खसरा में दो दर्जन से अधिक दुकान बनाकर बेच दी। इस बात को लेकर समाज सेविका मधु रैकवार पत्नी शैलेंद्र रैकवार ने जिला प्रशासन के अफसरों से शिकायत की थी। जब वहां से सुनवाई नहीं हुई तो मधु रैकवार (Madhu Rekwar) ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। जिसके बाद प्रकरण दर्ज करने के आदेश हुए।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Fish Fortune Scam
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी ने दम तोड़ा
Don`t copy text!