Bhopal Chit Fund News: निवेश कराने के नाम पर किया था करोड़ों रूपए का घोटाला
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चिटफंड कंपनी (Bhopal Chit Fund News) के खिलाफ मुहिम चल रही है। इसी मुहिम के तहत साई प्रसाद कंपनी के संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसका संचालक पूना में रहने वाले बाप-बेटे हैं। दोनों आरोपियों ने मिलकर करोड़ों रूपए का फर्जीवाड़ा (Bhopal Investment Scam) किया है। पुलिस को अब तक ऐसे 90 लोगों की फेहरिस्त मिल गई है। प्रत्येक व्यक्ति ने एक लाख रूपए से लेकर तीन लाख रूपए तक निवेश किए थे। कंपनी पांच साल पहले ताला लगाकर भोपाल से भाग गई थी।
रिटायरमेंट के बाद मिली पूरी पूंजी लगा दी
टीटी नगर थाना पुलिस ने बताया कि 19 जनवरी की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें पुलिस ने धारा 420/406 (जालसाजी और गबन) का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी बाला साहब भापकर, शशांक भापकर और एक अन्य है। कंपनी यहां प्लेटिनम प्लाजा में साई प्रसाद नाम से संचालित थी। बाला साहब भापकर पूना निवासी है और कंपनी में मैनेजर है। जबकि शशांक भापकर उसका बेटा है। तीसरा आरोपी भोपाल में ही रहने वाला है। मामले की शिकायत साकेत नगर निवासी जय प्रकाश गौड़ पिता स्वर्गीय नारायण प्रसाद उम्र 66 साल है।
विधवा बेटी के नाम पर निवेश
जय प्रकाश गौड़ (Jai Prakash Goud) ने बताया कि उसने विधवा बेटी और खुद के नाम से लगभग 8 लाख रूपए का निवेश किया था। जिसमें से उसको केवल दो लाख रूपए ही मिले हैं। कंपनी दो तरह से निवेश कराती थी। पहला निवेश फिक्स डिपाॅजिट का होता था। जबकि दूसरा प्रतिमाह 78 महीने तक किस्त के रूप में पैसा जमा कराया जाता था। कंपनी दावा करती थी कि 78 महीने में वह रकम दोगुना कर देगी। इसके अलावा पांच फीसदी वह बोनस भी देगी। ऐसा कुछ लोगों के साथ कंपनी ने किया भी। लेकिन, सितंबर, 2015 में कंपनी रातों-रात दफ्तर बंद करके भाग गई। जांच अधिकारी एसआई बहादुर सिंह पटेल (SI Bahadur Singh Patel) ने बताया कि अभी तक 90 शिकायतें कंपनी की मिल चुकी है। जिसमें से पांच पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।