Bhopal News: नाबालिग बेटे को आरोपी बीड़ी पीना सिखा रहा था, जिसका विरोध करने पर दिया वारदात को अंजाम, पॉक्सो एक्ट लगाना भूल गई पुलिस
भोपाल। चाकू मारकर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र में हुई है। विवाद की वजह जबरिया धुम्रपान कराने से जुड़ा है। हमले में जख्मी व्यक्ति के नाबालिग बेटे को आरोपी बीड़ी पीना सिखा रहा था। यह बात पता चलने पर वह विरोध दर्ज कराने आरोपी के पास पहुंचा था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण तो दर्ज कर लिया है लेकिन पॉक्सो एक्ट की धारा लगाना वह भूल गई है।
यह है घटनाक्रम जिसका मामला थाने पहुंचा
कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार हमले में जख्मी व्यक्ति की उम्र 45 साल है। उसने पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। वह कमला नगर स्थित अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में रहता है। वह एक कंपनी में काम करता है। कंपनी की तरफ से उसे वर्क फ्रॉम होम काम करता है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग को आरोपी कल्लू जबरन बीडी मुंह में रख रहा था। वह उसको बीड़ी पीने की तकनीक सिखा रहा था। यह बात नाबालिग ने अपने पिता को बता दी। वह 06 दिसंबर की शाम सात बजे उसके पास विरोध दर्ज कराने पहुंचा। आरोपी उससे रंगदारी दिखाकर गाली—गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आया। इस दौरान उसने छुरी निकालकर हाथ में मार दिया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल कपिल कुमार (HC Kapil Kumar) कर रहे है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 587/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।