Bhopal News: कार और बाइक सवार आरोपियों ने किया वार, थाने पहुंचा मामला
भोपाल। पैसों के लेन—देन को लेकर नाराज चल रहे एक गुट ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेन—देन की रकम को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों को आता देखकर मौके से भागे
खजूरी सड़क थाना पुलिस के अनुसार 7 दिसंबर को 515/22 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का मामला) दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत राकेश मेवाड़ा पिता शिवनारायण मेवाड़ा उम्र 36 साल ने दर्ज की है। वे ग्राम पाटनिया में रहते हैं। घटना वाले दिन वे फंदा में बाबूलाल मेवाड़ा (Babulal Mewada) के खेत पर थे। तभी आरोपी हरिचरण मेवाड़ा (Haricharan Mewada) , अचल मेवाड़ा और कृपाल मेवाड़ा (Kripal Mewada) कार और बाइक से वहां आए। आरोपी उसे गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। जिसका राकेश मेवाड़ा (Rakesh Mewada) ने विरोध किया तो कृपाल मेवाड़ा ने डंडा पीठ पर मार दिया। अचल मेवाड़ा (Achal Mewada) ने भी पैरों पर जोरदार डंडा मारा। आरोपी पैसों के लेन—देन को लेकर नाराज थे। जब आरोपी मारपीट कर रहे थे यह दूर से अन्य ग्रामीणों ने देख लिया। उन्हें नजदीक आता देखकर आरोपी मौके से भाग गए।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।