Duplicate Engine Oil: पेनसोल कंपनी का बेच रहे नकली ऑयल

Share

Duplicate Engine Oil: दो दुकानदारों के खिलाफ जालसाजी और कॉपीराइट का मुकदमा दर्ज

Duplicate Engine Oil
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। यदि आप असली समझकर ऑयल खरीद रहे हैं तो यह मामला आपसे जुड़ा है। दरअसल, इस तरह का फर्जीवाड़ा (Duplicate Engine Oil) कई लोग कर रहे है। ऐसा एक मामला उजागर हुआ है। मामला पेनसोल कंपनी से जुड़ा है। जिसकी एफआईआर हनुमानगंज थाने में दर्ज हुई है। इसमें दो दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एक ही एफआईआर में दो नाम फिर…

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार 8 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे 989—990/21 धारा 420/482/51/63 (जालसाजी, नकली उत्पाद बेचना और कॉपी राइट) का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी शिकायत वर्धमान सिटी प्लॉजा निवासी अमित जग्गी पिता प्रेम जग्गी उम्र 31 साल ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी कैलाश खत्री पिता स्वर्गीय भागचंद्र खत्री निवासी रिलायबल कॉलोनी ईदगाह हिल्स और मयूर महाजन पिता विकास महाजन निवासी खुशीपुरा चांदबड़ है। अमित जग्गी (Amit Jaggi) लांसर नेटवर्क लिमिटेड नई दिल्ली कंपनी में मैनेजर है। आरोपी कैलाश खत्री (Kailash Khatri) की कैलाश ट्रेडर्स और मयूर महाजन (Mayur Mahajan) की महाजन ट्रेडर्स नाम से दुकान है। इसी दुकान से पेनसोल कंपनी का नकली ऑयल बरामद किया गया। पुलिस ने एक एफआईआर में मयूर महाजन का नाम उजागर कर दिया था। इसके बावजूद पुलिस ने दूसरी एफआईआर दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Duplicate Engine Oil
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: फिजियोथैरेपी तकनीशियन फंदे पर झूली
Don`t copy text!