Bhopal News: निगरानी बदमाशों ने दिखाई रंगदारी 

Share

Bhopal News: मारपीट कर घर में भी की गई तोड़फोड़, एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। निगरानी बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर हंगामा किया। आरोपियों ने मारपीट कर तोड़फोड़ भी कर दी। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें महिला ने थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।

यह है कुख्यात बदमाश जिन पर कई मुकदमे हैं दर्ज

टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार घटना 30 दिसंबर की शाम लगभग चार बजे हुई थी। थाने में शिकायत 588/24 सृष्टि साल्वे (Srishti Salve) पति रोहित साल्वे उम्र 28 साल ने दर्ज कराई है। वे पंचशील नगर में रहती हैं। उसने बताया कि उसके ही मोहल्ले में नीलेश रजक (Nilesh Rajak) रहता है। उसके साथ दोस्त नरेंद्र रायकवार (Narendra Raikwar) भी रहता है। वहीं तीसरा आरोपी आरिफ बकरा (Arif Bakra) है। उन्होंने घर में घुसकर गाली—गलौज करते हुए पति रोहित साल्वे से जमकर मारपीट की थी। तीनों आरोपी शराब पीने के लिए दो हजा रुपए भी मांग रहे थे। आरोपियों ने घर के दरवाजे में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया नीलेश रजक के खिलाफ 16 प्रकरण दर्ज है। इसी तरह नरेंद्र रैकवार एक दर्जन मुकदमों में गिरफ्तार हो चुका है। वहीं आरिफ बकरा के खिलाफ भी पांच केस चल रहे हैं। तीनों आरोपी आदतन बदमाश है और रंगदारी दिखाने का काम करते हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चाकू मारकर जख्मी किया 
Don`t copy text!