Bhopal News: रंगदारी दिखाकर कई वाहनों के कांच तोड़े

Share

Bhopal News: पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर स्थिति साफ नहीं

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। रंगदारी दिखा रहे दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर की है। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। आरोपियों ने विरोध करने पर कई वाहनों के कांच भी तोड़ दिए हैं। गिरफ्तारी के सवाल पर पुलिस ने स्थिति साफ नहीं की है।

इस कारण पुलिस थाने पहुंचा मामला

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार यह मामला 15 फरवरी की रात ग्यारह बजे हुआ था। जिसकी शिकायत अनुराग जाट (Anurag Jaat) पिता हरज्ञान जाट उम्र 35 साल ने थाने दर्ज कराई है। वह निशातपुरा स्थित रतन कॉलोनी (Ratan Colony) में रहता है। अनुराग जाट घर के बाहर गणेश चौहान (Ganesh Chauhan) और अन्य साथियों के साथ टहल रहा था। तभी वहां आरोपी विशाल और छोटू आ गए। उनका कहना था कि क्षेत्र में उनकी तूती बोलती है। इसके बाद वे गाली-गलौज करने लगे। उनसे विरोध किया तो मोहल्ले में खडी घनश्याम मीणा, हेमराज और अनुराग जाट की कार के कांच फोड़ दिए। मामले की जांच एसआई श्रीकांत दुबे (SI Shrikant Dubey) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 162/24 धारा 386/294/506/427/34 (रंगदारी दिखाना, गाली—गलौज, धमकाना, तोड़फोड़ और एक से अधिक आरोपी का मुकदमा) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal SOS Balgram : अनाथालय से भागे दो बच्चों ने बताई आपबीती, नहीं मिल रहा खाना, हो रही मारपीट
Don`t copy text!