Bhopal News: बातचीत के लिए मांगा फिर उसे लेकर रफूचक्कर

Share

Bhopal News: बैरागढ़ में कपड़ों की दुकान में काम करने वाले व्यक्ति की शिकायत पर गबन का मुकदमा दर्ज

Bhopal News
दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

भोपाल। बातचीत के लिए मोबाइल मांगा फिर उसे लेकर भाग गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने गबन का मामला दर्ज किया है। पुलिस को इस वारदात में एक बाइक का नंबर भी पता चला है। जिसके संबंध में पुलिस जानकारी जुटाने का दावा कर रही है।

इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

कटारा हिल्स (katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 26 जुलाई की रात लगभग सवा दस बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर चार दिन बाद 31 जुलाई की दोपहर साढ़े बारह बजे दर्ज की गई। एफआईआर में हुई देरी की वजह का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। शिकायत रोहित रोहेडा (Rohit Roheda) पिता संजय रोहेडा उम्र 30 साल ने दर्ज कराई। वह कटारा हिल्स में स्थित बीडीए की मल्टी गौरीशंकर परिसर (Gourishankar Parisar) में किराए से रहता है। रोहित रोहेडा बैरागढ़ में स्थित कपड़े की दुकान में रहता है। इस मामले में आरोपी संदेही एमपी—04—जेडजे—1120 है। संदेहियों की संख्या भी पुलिस ने साफ नहीं बताई है। मामले की जांच एएसआई राघवेंद्र सिंह बघेल (ASI Raghvendra Singh Baghel) कर रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल 155/23 धारा 406 अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: ट्रैप होते—होते बच गईं महिला अधिकारी
Don`t copy text!