Bhopal News: सड़क दुर्घटना में हुई दो मौत के मामले में प्रकरण दर्ज 

Share

Bhopal News: एक मामले में अब तक आरोपी वाहन चालक का पुलिस को नहीं मिल सका सुराग

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौत के दो अलग—अलग मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए है। एक मामले में आरोपी की पहचान हो गई है। जबकि दूसरे मामले का आरोपी वाहन चालक अभी तक पुलिस को पता नहीं चल सका है। यह दोनों घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है।

सब्जी का ठेला लगाने वाले ने दी थी जानकारी

पुलिस के अनुसार 20 जुलाई को सड़क हादसे में हुई मौत के एक मामले में अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) पुलिस मर्ग 19/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जिसमें 17 अगस्त को 384/23 धारा 304—ए (लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई दुर्घटना में मौत का मामला) दर्ज कर लिया गया है। हादसे में प्रकाश कुमार (Prakash Kumar) पिता पुंदेव राउत उम्र 37 साल की मौत हुई थी। वह छोला मंदिर के खेजड़ा बरामद स्थित निकुंजधाम (Nikunjdham) कॉलोनी में रहता था। प्रकाश कुमार का पीएम हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में कराया गया। पुलिस ने राकेश लोधी, कल्याण सिंह, राजकुमार कुशवाहा समेत कई अन्य के बयान दर्ज किए। इसके बावजूद आरोपी वाहन का पुलिस को पता नहीं चल सका। मौत होने की जानकारी पुलिस को देवी सिंह (Devi Singh) पिता प्रभु लाल उम्र 44 साल ने दर्ज दी थी। वह सुखी सेवनिया स्थित नर्मदाधाम कॉलोनी में रहता है। देवी सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह अयोध्या नगर चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाता है। उसे मृतक सड़क पर अचेत हालत में मिला था।

ऐसे हुई थी सड़क हादसे में मौत

इससे पहले सड़क हादसे में दूसरी मौत का मामला 8 जून को हुई थी। जिसमें अयोध्या नगर (Bhopal News) पुलिस मर्ग 13/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जिसमें जांच के बाद 17 अगस्त को पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 387/23 धारा 304—ए का मामला दर्ज किया गया है। हादसे में अवनीश सिरोठिया (Avanish Sirothiya) पिता स्वर्गीय शिव कुमार सिरोठिया उम्र 41 साल की मौत हो गई थी। वह विश्वकर्मा नगर (Vishwakarma Nagar) इलाके में रहता था। दुर्घटना के बाद पहले जिंदाल अस्पताल (Jindal Hospital) ले जाया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक एमपी—04—जेडएफ—2909 के चालक को बनाया गया है। अवनीश सिरोठिया 5 जून को जख्मी होने के बाद जिंदाल अस्पताल पहुंचाया था। जिसकी इलाज के बाद एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में मौत हुई थी। मौत होने की सूचना एम्स अस्पताल से डॉक्टर अभिषेक शेट्टी ने दी थी। जख्मी को उसका भाई मनीष सिरोठिया (Manish Sirothiya) अस्पताल ले गया था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   हवालात के भीतर बलात्कार के आरोपी ने आग लगाई
Don`t copy text!