Bhopal News: भूत बंगला का साया पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहा, फिर वहां हुई एक दुर्घटना सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बनी
भोपाल। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन, यह बिलकुल सही कहानी है। पुलिस भूत बंगले के फोबिया से परेशान है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। आपको यहां पहले ही साफ कर दे कि भूत बंगला कभी हुआ करता था। वह बहुत साल पहले पुलिस पहरे में जमींदोज किया जा चुका है।
इसलिए नहीं गया दिल से भूत बंगले का खौफ
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार 15 जून को 355/23 धारा 304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने से हुई दुर्घटना मौत का प्रकरण) दर्ज किया गया है। इससे पहले कोहेफिजा पुलिस मर्ग 34/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। हादसे में विजय कुमार तखतानी (Vijay Kumar Takhtani) पिता गुरूमुख दास तखतानी उम्र 49 साल की मौत हुई थी। वे संत कंवरराम कॉलोनी (Sant Kanwarram Colony) बैरसिया रोड में रहते थे। विजय कुमार तखतानी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हुए थे। यह मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस ने राकेश तखतानी (Rakesh Takhtani) के बयान दर्ज किए। फिलहाल टक्कर मारने वाला वाहन पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। इससे पहले उन्हें केयरवेल अस्पताल (Carewell Hospital) ले जाया गया था। यहां से डॉक्टर प्रियेस बंसल (Priyes Bansal) ने मौत की सूचना पुलिस को दी थी। वे 9 जून की रात को अपने वाहन में पत्नी के साथ थे। अब इस मामले में भूत बंगला (Bhoot Bangla) इसलिए हेरानी वाला विषय है। क्योंकि भूत बंगला कभी हुआ करता था। अब वह जमींदोज हो चुका है। इसके बावजूद घटनास्थल की पहचान के लिए भूत बंगला के सामने जांच अधिकारी ने बताया। मतलब साफ है कि पुलिस के दिमाग से अभी भी भूत बंगले का खौफ नहीं गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।