Bhopal News: पैदल जाते वक्त नशे में गिरने से टकराकर गिरने से मौत होने का दावा कर रही पुलिस, पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार
भोपाल। डिवाइडर से टकराकर एक युवक की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। हालांकि उसे टकराते हुए किस व्यक्ति ने देखा यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस का दावा है कि युवक नशे की हालत में था। पूरा मामला अब पीएम रिपोर्ट पर आकर टिका हुआ है।
किन परिस्थितियों में गिरा जांच अफसर नहीं बता सके
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 20 जनवरी की रात साढ़े नौ बजे हुई थी। मामले की जांच एसआई सत्येंद्र द्विवेदी (SI Satendra Diwedi) कर रहे हैं। उन्होंने बताया इंद्रपुरी निवासी अशोक अहिरवार (Ashok Ahirwar) ने पुलिस को सूचना दी थी। होटल के सामने डिवाईडर के नजदीक लाश पड़ी थी। उसके पास मिले दस्तावेज से पहचान पंकज जोगी (Pankaj Jogi) पिता रामलाल जोगी उम्र 30 साल के रुप में हुई। वह पिपलानी स्थित सतनामी नगर (Satnami Nagar) में रहता था। परिजनों ने बताया है कि वह अक्सर नशे में यहां—वहां कई बार पड़ा मिला है। पिपलानी पुलिस मर्ग 07/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी उसे कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है जो मृतक के गिरने अथवा किसी वाहन से टकराने को लेकर कोई साक्ष्य दे सके।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।