Bhopal News: सीने में दर्द के बाद मौत 

Share

Bhopal News सीढ़ियों से उतरते वक्त आया था अटैक, पत्नी अस्पताल ले गई चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

Bhopal News
छोला मंदिर थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। सीढ़ियों से उतरते वक्त एक व्यक्ति गिर गया। उसको जोरदार सीने में दर्द आया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। पत्नी उसे अस्पताल ले गई लेकिन चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

यह पता लगा रही है पुलिस

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) से मौत की जानकारी आईं थी। यह सूचना डॉक्टर पुष्पारानी माझी ने पुलिस को दी थी। संजय कोरी (Sanjay Kori) पिता डालचंद कोरी उम्र 65 साल को उसकी पत्नी हेमलता कोरी (Hemlata Kori) बेहोशी की हालात में लेकर आई थी। जिसको चेक करने पर वह मृत पाया गया। संजय कोरी मालीखेडी में रहता था। परिजनों ने बताया कि मृतक घर पर ही 29 मार्च की सुबह नौ बजे सीढ़ियां उतर रहा था। उसे चक्कर आया और वह गिर गया। पुलिस को जांच में पता चला है कि संजय कोरी को दिल की बीमारी भी थी। मामले की जांच एएसआई प्रीतम सिंह (ASI Preetam Singh) कर रहे हैं। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 19/24 कायम कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: त्रिशूल जीएस मिनरल्स की साइट पर हादसा
Don`t copy text!