Bhopal News: जांच के बाद हादसे में मृत नाबालिग को पुलिस ने दुर्घटना का जिम्मेदार माना
भोपाल। सड़क दुर्घटना में हुई एक नाबालिग की मौत के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के गांधी नगर इलाके में पिछले महीने हुई थी। जांच में यह बात सामने आई है कि नाबालिग घर से वाहन बिना बताए ले गया था। जिसके बाद वह वाहन डिवाइडर से टकरा गया था। जिसमें इलाज के दौरान उसकी हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई थी।
इसलिए दर्ज किया गया मुकदमा
गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार 14 अगस्त की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे 177/22 धारा 304-ए लापरवाही से हुई दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 2 जुलाई को हुई थी। जख्मी साजिद पिता रफीक उम्र 14 साल की इलाज के दौरान 26 जुलाई को मौत हो गई थी। जिसमें गांधी नगर पुलिस मर्ग 39/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने साजिद के पिता रफीक और भाई सोहेल के बयान दर्ज किए। परिवार हाई स्कूल के पीछे गांधी नगर इलाके में रहता है। जिन्होंने बताया कि घटना वाले दिन दोपहर तीन बजे साजिद (Sazid) वाहन ले गया था। वह चुपचाप वाहन सीखने के लिए उसे लेकर निकला था। एयरपोर्ट रोड पर वाहन डिवाइडर से टकरा गया था। उसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चला था। जिसकी जांच पूरी होने के बाद साजिद को दुर्घटना का जिम्मेदार मानते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया गया। अब पुलिस इस मामले में खात्मा लगाने की कार्रवाई करेगी। दरअसल, दुर्घटना जिन कारणों से हुई वह पहले ही मृत हो चुका है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।