Bhopal News: एक्टिवा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

Share

Bhopal News: स्पीड ब्रेकर में उछलकर सड़क पर गिरने के बाद जख्मी महिला की चार दिन बाद बंसल अस्पताल में हुई थी मौत

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। स्पीड ब्रेकर में एक्टिवा से उछलकर गिरी एक महिला की चार दिन बाद मौत हो गई थी। इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी। अब जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक तय कर दिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस का कहना है कि एक्टिवा चालक ने उतावलापन नहीं दिखाया होता तो हादसा नहीं होता। इसलिए उसको प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।

ऐसे हुई ​थी सड़क दुर्घटना, दो अस्पतालों में चला इलाज

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 26 जून की दोपहर लगभग तीन बजे हुई थी। हादसा भूत बंगले के पास मैन रोड पर हुआ था। हादसे में जख्मी अंजली देवनानी (Anjali Devnani) पति स्वर्गीय धर्मेंद्र देवनानी उम्र 48 साल जख्मी हुई थी। वह एयरपोर्ट रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी (Panchwati Colony) में रहती थी। अंजली देवनानी घटना वाले दिन एक्टिवा एमपी—04—यूए—4345 पर सवार थी। तभी स्पीड ब्रेकर आया तो वह उससे उछलकर सिर के बल गिर गई। एक्टिवा को आदित्य ठाकुर (Aditya Thakur) चला रहा था। घायल को पहले तृप्ति अस्पताल (Tripti Hospital) ले जाया गया था। वहां इलाज के बाद परिजन 26 जून की शाम लगभग साढ़े पांच बजे बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी 01 जुलाई की दोपहर पौने चार बजे मौत हो गई। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 48/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। यह जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने 14 जुलाई को आईपीसी की धारा 304—ए में प्रकरण 440/24 दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना पूर्व की है इसलिए आईपीसी में उसे दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपी एक्टिवा चालक आदित्य ठाकुर को बनाया गया है। वह वाहन चला रहा था यह गवाही पुलिस को ओमप्रकाश देवनानी, सचिन चचंदवानी ने दी है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: राहगीर से बहस कर रहे थे बदमाश, समझाने पहुंचे दो युवकों को पीटा
Don`t copy text!