Bhopal News: पुलिस को 27 दिन बाद मिली पीएम रिपोर्ट के आधार पर चालक के खिलाफ दर्ज किया गया प्रकरण
भोपाल। हादसे में हुई एक मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। दुर्घटना में मौत 16 मई को हुई थी। जिसकी पीएम रिपोर्ट पुलिस को 27 दिन बाद मिली। यह रिपोर्ट मिलने के बाद अब पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ऐसे हुई थी यह चौंका देने वाली दुर्घटना
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार 16 मई की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ग्राम निदानपुर (Nidanpur) में दुर्घटना हुई थी। जिसमें साहिल जाटव (Sahil Jatav) पिता अमर सिंह उर्फ बल्लू जाटव उम्र 18 साल की मौत हो गई थी। वह बैरसिया थाना क्षेत्र में ही ग्राम उमरिया का रहने वाला था। वह फिलहाल ग्राम निदानपुर में जशपाल यादव (Jashpal Yadav) के खेत में काम करने के लिए आया था। वहां खेत में ही वह अस्थायी रुप से रह भी रहा था। घटना के प्रत्यक्षदर्शी और गवाह अमर सिंह के अलावा उसकी पत्नी भगवती बाई जाटव, मोकम सिंह समेत अन्य थे। साहिल जाटव अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था। तभी वहां जशपाल यादव के खेत में ही आरोपी वाहन चालक खेत हांक रहा था। ऐसा करते वक्त वह मजदूरों में पलट गया था। जिसमें साहिल जाटव की दबने से मौत हो गई थी। बैरसिया पुलिस मर्ग 30/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को बैरसिया अस्पताल से 12 जून को पीएम रिपोर्ट मिली थी। पुलिस ने जांच के बाद यह प्रकरण 17 जून को दर्ज किया। जिसमें 400/24 धारा 304—ए लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई मौत का मामला दर्ज किया है। जिसमें आरोपी ट्रैक्टर (Tractor) एमपी—40—जेेडडी—1211 के चालक दिनेश राजपूत को बनाया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।