Bhopal News: हादसे के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार माना

Share

Bhopal News: लिफ्ट गिरने से हुई थी तकनीशियन की मौत, साढ़े तीन महीने पहले हुई थी घटना

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। मकान में लिफ्ट का काम करते वक्त तकनीशियन की हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। यह घटना साढ़े तीन महीने पहले हुई थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। जांच के बाद पुलिस ने तीन ठेकेदारों को इस हादसे के लिए जिम्मेदार माना है।

इन्हें बनाया गया है आरोपी

चूना भट्टी (Chunabhatti) थाना पुलिस के अनुसार घटना 2 दिसंबर, 2023 को हुई थी। जिसकी जांच की जा रही थी। हादसा कम्फर्ट पैलेस (Comfort Palace) में हुआ था। यहां लिफ्ट का काम चल रहा था। जिसमें राम कुमार चौधरी (Ram Kumar Chaudhry) पिता रमाशंकर उम्र 38 साल काम कर रहा था। उसके ऊपर लिफ्ट आकर अचानक गिर गई थी। जिसमें दबकर राम कुमार चौधरी की मौत हो गई थी। वह मूलत: हरदा का रहने वाला था। फिलहाल टीटी नगर स्थित माता मंदिर चौराहा के नजदीक रहता था। वह लिफ्ट सुधारने का काम करता था। मामले की जांच एएसआई सुनील पटेल(ASI Sunil Patel)  कर रहे थे। चूना भट्टी पुलिस मर्ग 12/23 दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी जांच में सामने आया कि ठेकेदार फिरोज राइन (Firoz Rhine) की लापरवाही से यह हादसा हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ 61/24 धारा 304—ए (लापरवाही से काम कराने के कारण हुए हादसे में मौत का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह प्रकरण 20 मार्च को दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery Case: लॉक डाउन में भूखे बताकर घर में घुसे बदमाशों ने लूटा
Don`t copy text!