Bhopal News: डिवाइडर से टकराकर हुई मौत मामले में एफआईआर 

Share

Bhopal News: हादसे में जख्मी एक अन्य युवक का चल रहा अस्पताल में इलाज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। डिवाइडर से टकराकर हुई एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स इलाके में तीन दिन पहले हुई थी। बाइक में दो युवक सवार थे। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है।

भाई के बयानों पर दर्ज हुई एफआईआर

श्यामला हिल्स थाना पुलिस के अनुसार 19 फरवरी की सुबह लगभग तीन बजे 24/23 धारा 279/337/304—ए लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने से जख्मी और मौत का मामला दर्ज किया गया है। यह दुर्घटना 17 फरवरी की सुबह लगभग 7 बजे हुई थी। दुर्घटना हरी नगर के नजदीक स्मार्ट सिटी रोड पर हुई थी। थाने में रिपोर्ट पवन यादव (Pawan Yadav) पिता नारायण यादव उम्र 35 साल ने दर्ज कराई है। वह राधाकृष्ण मंदिर के पास ग्वाल मोहल्ला में रहता है। पवन यादव ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। उसका छोटा भाई शिवम यादव (Shivam Yadav) बाइक एमपी—04—क्यूके—5534 पर सवर होकर कोलार से डिपो चौराहा होते हुए पॉलीटेक्निक जा रहा था। बाइक में उसका दोस्त शिवा साहू (Shiva Sahu) भी था। बाइक को शिवम यादव ही चला रहा था। स्मार्ट सिटी अस्पताल (Smart City Hospital) के नजदीक बाइक असंतुलित हो गई। जिसमें शिवा साहू और शिवम यादव दोनों जख्मी हो गए। शिवम यादव के बाएं पैर में चेट आई है। वहीं शिवा साहू के सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी। शिवा साहू पिता रमेश साहू उम्र 28 साल शिवालय मंदिर रोड पीतल नगरी कोतवाली इलाके में रहता था। दोनों घायलों को स्मार्ट सिटी अस्पताल ले जाया गया था। इससे पहले श्यामला हिल्स पुलिस मर्ग 04/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चार ने पहले बनाया 'घनचक्कर'
Don`t copy text!