Bhopal News: बजरंग दल नेता ने युवा मोर्चा कार्यकर्ता को धमकाया

Share

Bhopal News: पांच साल पूर्व हुआ था विवाद, कार से कट्टा निकालकर मारने की दी धमकी, दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज है कई मुकदमे

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता को धमकी मिली है। यह धमकी बजरंग दल के एक नेता ने दी है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। इससे पहले आरोपी ने फोन करके युवा मोर्चा नेता को घर से बाहर बुलाया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सर्जीकल ब्लैड मारने की दी धमकी

टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार यह घटना 12—13 सितंबर की दरमियानी रात लगभग तीन बजे हुई थी। शिकायत कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ संदीप तोमर (Krishna Pratap Singh@Sandeep Tomar) पिता चंद्रभान सिंह तोमर उम्र 24 साल ने दर्ज कराई। वह बाणगंगा स्थित बारह दफ्तर झुग्गी बस्ती में रहता है। कृष्ण प्रताप सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bhartiya Jan Yuva Morcha) में सोशल मीडिया का काम देखते हैं। संदीप तोमर के साथ पांच साल पहले गोविंद खटीक (Govind Khatik) का कोई विवाद हुआ था। इस कारण दोनों के बीच रंजिश चल रही है। आरोपी गोविंद खटीक ने फोन करके कृष्ण प्रताप सिंह को पहले बाहर बुलाया। जब वह पहुंचा तो आरोपी आल्टो कार लेकर वहां खड़ा था। उसके साथ गजेंद्र मालवीय उर्फ फूल (Gajendra Malviya@Phool) भी था। गोविंद खटीक बजरंग दल (Bajrang Dal) का सह मंत्री बताया जा रहा है। उसके खिलाफ कई मुकदमे पहले से दर्ज है। वहीं गजेंद्र मालवीय के खिलाफ भी कई मामले विचाराधीन है। गजेंद्र मालवीय ने मारपीट करते सर्जीकल ब्लैड से हमला करने की धमकी दी। इसके अलावा गोविंद खटीक ने कार से कट्टा निकालकर उसको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में 578/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर​ लिया है।
Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दुकान के भीतर बुलाकर सात साल की बच्ची से गंदी हरकत
Don`t copy text!